जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 4 सितंबर 2025 को गुरुद्वारा रोड के पास कारोबारी साकेत अग्रवाल से हुई 30 लाख रुपये की लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का मास्टरमाइंड कदमा निवासी राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी है, जिसे पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया।
पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी पीयूष पांडे ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। उनके अनुसार इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष अनुसंधान टीम (SIT) ने 50 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और पेशेवर तरीके से छापेमारी कर आरोपियों तक पहुंच बनाई।
पुलिस ने मास्टरमाइंड राकेश मंडल को पंजाब से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने अन्य तीन साथियों के नाम बताए, जिसके बाद कमलेश नारायण दुबे, सुधीर नारायण बेहरा और गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा को भी विभिन्न जिलों से दबोच लिया गया। सभी अपराधियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि इस वारदात की मुख्य साजिश कमलेश दुबे ने रची थी। अब तक की बरामदगी में 10 लाख 69 हजार 700 रुपये नकद, एक देशी पिस्टल, घटना में प्रयुक्त इनोवा कार (JH-05AN-7303) और चार मोबाइल फोन शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौड़ी, उम्र 41 वर्ष, निवासी कदमा, जमशेदपुर
2. कमलेश नारायण दुबे उर्फ शंकर, उम्र 41 वर्ष, निवासी कदमा
3. सुधीर नारायण बेहरा, उम्र 35 वर्ष, निवासी नोवामुंडी, चाईबासा
4. गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा, उम्र 25 वर्ष, निवासी गम्हरिया, सरायकेला-खरसावां
बरामद सामान
* एक देशी पिस्टल
* इनोवा कार (JH-05AN-7303)
* चार मोबाइल फोन
* 10,69,700 रुपये नगद
पुलिस अब भी शेष फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें