Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

गुड़ाबांधा:-नागरापाल के माटियालघुटू टोला में पेयजल संकट: जलमीनार वर्षों से ठप, ग्रामीण गड्ढे का पानी पीने को मजबूर....


गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांधा प्रखंड के सिंहपुरा पंचायत अंतर्गत नागरापाल गांव के माटियालघुटू टोला के ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधा पेयजल से वंचित हैं। वर्षों पहले स्थापित जलमीनार लंबे समय से खराब पड़ा है, लेकिन पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक लगातार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थिति इतनी गंभीर है कि ग्रामीण गड्ढों और असुरक्षित स्रोतों से पानी पीने को विवश हैं, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन और सरकार इस ओर ध्यान नहीं देगी, तब तक उनकी समस्या जस की तस बनी रहेगी। ग्रामीणों ने साफ कहा है कि अगर जल्द ही जलमीनार की मरम्मत और पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें