Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

डीबीएमएस कदम गर्ल्स हाई स्कूल :पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

आज डीबीएमएस कदम गर्ल्स हाई स्कूल में डाक विभाग द्वारा एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री शंकर कुजूर, वॉरियर डाकपाल, जमशेदपुर प्रधान डाकघर, श्री उज्जवल दास गुप्ता, LSG डाक सहायक, और निशांत कुमार, डाक सहायक, जमशेदपुर प्रधान डाकघर ने सिंहभूम मंडल का प्रतिनिधित्व किया।

विद्यालय के पदाधिकारी और शिक्षकों की उपस्थिति डीबीएमएस स्कूल के प्रेसिडेंट मिसेज कमला सुब्रमण्यम, श्रीमती सुकन्या चंद्रशेखर, सेक्रेटरी, श्रीमती रजनी सुंदर, जॉइंट सेक्रेटरी, श्रीमती सी यू पार्वती, ट्रेजरर, श्रीमती कुसुम तिवारी, स्कूल की प्राचार्य, और विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे इस अवसर पर उपस्थित थे।

गत माह हर घर तिरंगा अभियान के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता और क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें इस विद्यालय के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

श्रीमान वरिष्ठ डाक अधीक्षक सूर्योदय भान सिंह जी ने बच्चों को उनके प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शील्ड और प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया था, लेकिन किसी अपरिहार्य कारण से वे उपस्थित नहीं हो सके। डाक विभाग के प्रतिनिधियों ने बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

दीनदयाल स्पर्श योजना में भाग लेने की जानकारी: इस आयोजन के दौरान, बच्चों को दीनदयाल स्पर्श योजना में भाग लेने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई और आगामी राज्य स्तरीय फिलेटली आयोजन में विद्यालय के बच्चों को भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking