Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

बहरागोड़ा: करूकोचा में वीर शहीद साबुआ हांसदा का शहादत दिवस श्रद्धा से मनाया गया.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा क्षेत्र के करूकोचा फुटबॉल मैदान में वीर शहीद साबुआ हांसदा स्मारक समिति शहादत दिवस समारोह बड़े ही श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पोटका विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और वीर शहीद के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में ईचागढ़ विधायक सविता महतो, बहरागोड़ा विधायक समीर महंती, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी सहित झामुमो के आंदोलनकारी नेता और पोटका व डुमुरिया प्रखंड कमेटी के कई प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने वीर शहीद साबुआ हांसदा के जीवन और उनके संघर्ष को याद किया और कहा कि उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए जो योगदान दिया, वह इतिहास में अमिट है।अपने संबोधन में पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि वीर शहीद साबुआ हांसदा एक साधारण संथाल परिवार से निकलकर आदिवासी समाज और स्वतंत्रता संग्राम के सशक्त योद्धा बने। सरदार ने कहा कि साबुआ हांसदा न केवल एक महान वक्ता थे, बल्कि उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आदिवासी समाज को संगठित कर विद्रोह का नेतृत्व किया। उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें