Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

राउरकेला: डेढ़ करोड़ बकाया पर आरएसपी ने आदर्श पाठागार और भंज भवन को किया कब्जे में

आरएसपी ने आदर्श पाठागार व भंज भवन को कब्जा में लिया


डेढ़ करोड़ रुपये बकाया नहीं चुकाने पर ताला तोड़ा गया





राउरकेला:राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए सेक्टर पांच स्तिथ प्रतिष्ठित आदर्श पाठागार और भंज भवन को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार, संबंधित संस्था पर आरएसपी का करीब डेढ़ करोड़ रुपये का बकाया था। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भुगतान नहीं होने पर अंततः आरएसपी ने यह कठोर निर्णय लिया।कार्रवाई के दौरान आरएसपी अधिकारियों ने आदर्श पाठागार का ताला तोड़कर भवन को अपने नियंत्रण में ले लिया। इस कदम से स्थानीय स्तर पर हलचल मच गई है। शहरवासी लंबे समय से इन भवनों से जुड़े रहे हैं, ऐसे में अचानक हुई इस कार्रवाई पर मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आ रही है।आरएसपी सूत्रों का कहना है कि बकाया राशि की वसूली और संपत्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यह निर्णय लिया गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि इस कदम से पाठागार और भवन की गतिविधियों पर असर पड़ेगा।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें