Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

कुचाई में भाजपा का आक्रोश मार्च, सूर्या हांसदा हत्याकांड की CBI जांच की मांग

कुचाई भाजपा प्रखंड कमेटी को और से प्रदेश कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को आक्रोश प्रदर्शन किया गया। पार्टी ऑफिस से सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पोस्ट, बैनर के साथ प्रखंड मुख्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला और हेमंत सोरेन हाय हाय,अबुआ राज में बाबुआ राज नहीं चलेगा, आदिवासी का जमीन लूटना बंद करी, सूर्या हांसदा एनकाउंटर को सीबीआई जांच करो आदि नारे लगाए। 



इस दौरान सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बीदरा ने कहा कि सूर्या हांसदा गरीबों की मसीहा थे जो शिक्षा और आदिवासी अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करते थे लेकिन गिट्टी माफियाओं के दबाव में उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा के परिवार इसकी सीबीआई जांच की मांग कर रही है, परंतु सरकार राज्य की एजेंसी से जांच कर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ने कहा कि आदिवासी हितैषी होने की ढीगी सरकार रिम्स टू के नाम पर आदिवासियों की खेतिहर जमीन लूट रही है। उन्होंने कहा भाजपा सड़क से सदन तक विरोध करेगी और किसी हाल में आदिवासियों की जमीन लूटने नहीं दी जाएगी। उसके बाद कुचाई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस आक्रोश प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बीदरा, जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, पूर्वी जिला अध्यक्ष विजय महतो, रामनाथ महतो, जिला परिषद सदस्य जीगी हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णाsoy, प्रदीप सिंह देव, मंगल सिंह मुंडा, सत्येंद्र कुंभकार, लखीराम मुंडा, राहुल दास, धर्मेंद्र सांडिल, नागेश्वर पांडेय,आसु हेंब्रम, नगेंद्र तांती, दिनेश महतो, घनश्याम मुंडा, लुदरी हेंब्रम, प्रतिमा देवी, हीरामनी उरांव, काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking