डुमरिया और पारुलिया क्षेत्र में शुक्रवार को तीन बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने बताया कि बच्चों ने बाजार से खरीदा गया कोल्डड्रिंक पिया था, जिसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। कुछ ही देर बाद बच्चों को उल्टी-दस्त और चक्कर आने लगे।
ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उन्हें तुरंत डुमरिया सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया।
डॉक्टरों का कहना है कि एक्सपायरी डेट का कोई भी खाद्य या पेय पदार्थ शरीर पर गंभीर असर डाल सकता है और खासकर बच्चों के लिए यह बेहद खतरनाक साबित होता है।
📢 प्रशासन की अपील
प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया है कि वे अपनी दुकानों में रखे सभी कोल्डड्रिंक व अन्य खाद्य पदार्थों की तुरंत जांच करें और एक्सपायरी सामान हटाएं। अन्यथा, दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें