जमशेदपुर : सुपरहिट 93.5 रेड एफएम द्वारा आयोजित बहुचर्चित कार्यक्रम “कॉलेज के टशनबाज़” का ग्रैंड फिनाले शनिवार को के.एम.पी.एम. वोकेशनल कॉलेज, बिस्टुपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता की शुरुआत 22 अगस्त को हुई थी। रेड एफएम की टीम ने शहर के 10 कॉलेजों में जाकर ऑडिशन लिए, जहाँ से प्रत्येक कॉलेज से दो-दो प्रतिभागी चुने गए। चयनित 20 प्रतिभागियों ने सिंगिंग, डांसिंग, मिमिक्री और अन्य हिडन टैलेंट का शानदार प्रदर्शन किया।
फिनाले का सफल संचालन आरजे अभय, निधि और राज ने किया। परिणाम की घोषणा में
विजेता बने – वरुण मुखी (अर्का जैन यूनिवर्सिटी)
फर्स्ट रनर-अप – रोहित (NSU)
सेकेंड रनर-अप – साकेत (KMPM वोकेशनल कॉलेज)
कार्यक्रम को सफल बनाने में कई प्रायोजकों का अहम योगदान रहा जिनमें कैनरा बैंक, वाइल्ड स्टोन, सीक्रेट टेम्पटेशन, बूमर शर्मा फर्नीचर, मोटरवर्ल्ड ट्रू वैल्यू और माँ कल्याणी सुजुकी शामिल थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें