श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर स्थित स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स में शनिवार को "फ्रेशर्स 2025" का भव्य आयोजन किया गया। रेट्रो थीम पर आधारित इस समारोह में नए सत्र के छात्रों का स्वागत किया गया। जिसने विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक और शैक्षणिक परंपरा से छात्रों को परिचय कराने का कार्य किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की एसोसिएट डीन ऑफ एकेडमिक्स डॉ. भाव्या भूषण , ट्रस्टी सदस्य श्रीमती मौमिता महतो, फाइन आर्ट्स के विभागाध्यक्ष श्री गणेश महतो सहित विभाग के प्रोफेसर श्री अरुण मुखुती, श्री अंजन महंती, सुश्री रीमी अदक और सुश्री सयंतनी दासगुप्ता उपस्थित रहे। अतिथियों की मौजूदगी से आयोजन पूरी तरह यादगार बन गया।
समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत गीत के साथ की गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान छात्रों ने रेट्रो अंदाज़ में फैशन शो प्रस्तुत किया, जिसमें 70 और 80 के दशक की झलक देखने को मिली। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संगीत, नृत्य और नाटक जैसी प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। खास तौर पर पुराने दौर के गीतों पर दी गई प्रस्तुतियों ने पूरे ऑडिटोरियम को तालियों से भर दिया।
कार्यक्रम के दौरान सीनियर और नए सत्र छात्रों के बीच इंटरएक्टिव सेशन रखा गया। इसके साथ साथ कई तरह के खेल और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, ताकि छात्रों के बीच आपसी संवाद और अपनत्व की भावना को बढ़ावा मिल सके। मंच संचालन से लेकर सजावट तक हर जगह छात्रों की रचनात्मकता और उत्साह देखने लायक थी।
विभागाध्यक्ष श्री गणेश महतो ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह फ्रेशर्स पार्टी केवल एक स्वागत समारोह नहीं है, बल्कि यह छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करती है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. भाव्या भूषण ने छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों में भी सक्रिय रहने की बात कही।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें