राउरकेला पुलिस जिले के लहुनिपाड़ा थाना की पुलिस टीम ने शनिवार 13 सितंबर की दोपहर में राष्ट्रीय राज मार्ग पर जुनियानी गांव के पास गश्त के दौरान 88 मवेशियों की अवैध तस्करी करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एएसआई मदन मोहन प्रधान ने बताया कि आरोपी पैदल ही मवेशियों को राउरकेला निकट बिसरा की ओर ले जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान काजिम रज़ा (34), मनवर अंसारी (40), मोहम्मद बाबू (43), अफरोज़ अंसारी (35) और सरताज अंसारी (22), सभी निवासी गुड़गुड़जोर, थाना बिसरा, जिला सुंदरगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी मवेशियों को लगभग 120 किलोमीटर दूर पैदल ले जा रहे थे, जो पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1990 की धारा 11 के अंतर्गत अपराध है। मवेशियों को गांव जुनियानी में सुरक्षित रखा गया और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।बता दें की गुड़ गुड़ जोर में अवैध कसाई खाना चलता है और यहां पर गो कसी के बाद गौ मांस की सप्लाई की जाती है पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें