Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 14 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को हिंदी दिवस मनाया गया........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-बरसोल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को हिंदी दिवस मनाया गया. मौके पर देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक एकजुटता में हिंदी और साहित्य के योगदान विषय पर परिचर्चा हुई. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जनार्दन सिंह ने की.उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा देश की धड़कन है. राष्ट्र की जीवन रेखा है. यह देश में सर्वाधिक लोगों द्वारा बोली और समझी जाने वाली भाषा है. सच्चे अर्थों में यह पूरे देश की राजभाषा होने की हकदार है. पखवाडे के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. पोषण माह और स्वच्छता अभियान माह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.इस अवसर पर सभी छात्रों और शिक्षकों द्वारा राजभाषा के प्रचार-प्रसार की सामुहिक प्रतिज्ञा ली गई.इसके साथ ही 15 दिनों से चल रहे हिंदी पखवाड़ा के समापन की घोषणा कर दिया गया.मौके पर मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुजाता महंता, कृष्णा बिस्बास, प्रिया प्रियदर्शनी, स्वीटी शमाल, सीमा कुमारी, बिउटी साइकिया, आकांक्षा सिंह, अप्सरा बाला, पापिया दास, छोटेलाल कुश्वाहा, सुदीप भौमिक, हरि महतो, चंद्रशेखर महतो, शमशेर ठाकुर, उमेश कुमार, प्रमोद डागुआ, पिंटू कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking