खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत भोया अपग्रेड हाई स्कूल में 6 कमरों का भवन निर्माण होगा.खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त योजना का निर्माण डीएमएफटी मद के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से किया जाएगा. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि भवन का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए.
क्योंकि यह विद्यार्थियों की भविष्य का सवाल है. इस विद्यालय में कमरों की कमी होने के कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.विद्यालय बन जाने से यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, राहुल गोप,हाथी हाईबुरू, अर्जुन हेंब्रम, कोना पुरती समेत विद्यालय के शिक्षक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें