Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 14 सितंबर 2025

खूँटपानी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में द्वितीय अभिभावक-शिक्षक बैठक, छात्राओं की प्रगति पर हुआ विमर्श

पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड खुंटपानी में झारखण्ड शिक्षा   परियोजना परिषद्,रांची एवं समग्र शिक्षा कार्यालय चाईबासा के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खूंटपानी में "द्वितीय शिक्षक अभिभावक बैठक "का विशेष आयोजन किया गया ।

जिसमें माननीय जनप्रतिनिधियों, मुख्य अतिथि के रूप में खुंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, स्थानीय पदाधिकारी श्री लॉरेंस हाईबुरु विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका श्रीमती कुमारी ममता,श्रीमती संगीता कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती शांति होनहागा, SMC के सभी सदस्य एवं वर्ग शिक्षिका उपस्थित हुए। विद्यलय परिवार के लिए एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन रहा,इस बैठक की शुरूआज अतिथियों अभिभावक को विद्यालय प्रबंधन समिति के  सदस्यों के द्वारा पारंपरिक स्वागत से की गयी।तत्पश्चात  कार्यक्रम का उद्देश्य, मुद्दा एवं अभिभावकों की  भागीदारी  की संक्षिप्त प्रस्तुति  दी गयी।प्रत्येक वर्ग शिक्षिकाओं द्वारा कक्षावार अभिभावकों एवं छात्राओं के साथ उनके वर्ग कक्ष में शैक्षिक प्रगति , शैक्षिक सुधार एवं नैतिक व अनुशासनिक सुधार हेतु विमर्श किया गया । बाल संसद एवं विद्यलय की अन्य बाल समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी ।रेल एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल आनेवाली छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ पुरस्कृत किया गया,अभिभावकों को विद्यालय का स्वैच्छिक सहयोग करने तथा  समुदाय को इस हेतु प्रोत्साहित करने हेतु  प्रेरित  किया गया। 

मुख्यमंत्री स्वच्छ  विद्यलय पुरस्कार तथा स्वच्छ एवं हरित विद्यलय पुरस्कार पर भी चर्चा की गयी । गणमान्य अतिथियों द्वारा  अपने अभिभाषण के माध्यम से छात्राओं के शैक्षिक  सुधार हेतु घर में वातावरण निर्माण एवं दैनिक अध्यापन में सहयोग के सुझाव दिये गए । विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति एवं साफ-स्वच्छ  वातावरण  हेतु अभिभावकों व छात्राओं को प्रेरित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके में उपस्थित सानू सपना तिग्गा, लक्ष्मी सवाँया,अल्बिना सिंकू,दस्मती सुंडी,सोम्बरी पूरती, सविता सुंडी,शाकुन्तल कमल एवं बच्चों के माता-पिता काफी संख्या में उपस्थित थे।




0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें