पूर्व नगर उपाध्यक्ष ने विभाग पर साधा निशाना, बोले - जनता बेहाल, और विभाग कर रहा नौटंकी लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने रविवार को गुड़ियाडीह स्थित पावर हाउस 3 बजे पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जहां कनीय अभियंता सहायक अभियंता कार्यपालक अभियंता सभी नदारद मिले मोबाइल पर संपर्क करने पर JE और AE के फोन बंद मिले कार्यपालक अभियंता एवं चाईबासा के अधीक्षण अभियंता से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया उन्होंने बिजली विभाग को खुली चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान इतने बड़े पर्व जितिया के बाबजूद एक घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होती है पुनः आकर सामुहिक तालाबंदी की जायगी और सामने बड़े त्यौहार को देखते हुए बिजली वितरण को सुधारें बिजली कटौती अब जनता के सब्र के बाहर है" श्री चौधरी ने कहा कि भारी बारिश के बीच जनजीवन पहले से ही अस्त-व्यस्त है, ऊपर से बिजली विभाग की मनमानी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने बिजली विभाग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,"यह सब बिजली विभाग की सुनियोजित नौटंकी है। तकनीकी खराबी के नाम पर घंटों बिजली काट देना अब सहन नहीं होगा। हर वर्ग का व्यक्ति - किसान, दुकानदार, छात्र, मरीज - सब परेशान हैं।"
"अगर जल्द ही बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं होती है और विभाग टाल-मटोल करता रहा, तो हम जनता के साथ पावर हाउस में तालाबंदी कर देंगे। अब बर्दाश्त का बांध टूट चुका है
विभाग की चुप्पी से भड़के लोग मनोज चौधरी ने बताया कि विभागीय अधिकारी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, और आम जनता की आवाज को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब हर महीने हजारों रुपए बिजली बिल वसूला जाता है, तो फिर बिना सूचना के घंटों बिजली क्यों काटी जाती है?
उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि इस जनसमस्या पर चुप न रहें और विभाग को जवाबदेह बनाएं।
पूर्व उपाध्यक्ष के इस तेवर के बाद बिजली विभाग में हड़कंप है। सूत्रों की मानें तो विभागीय अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश में जुट गए हैं, लेकिन अगर बिजली आपूर्ति में सुधार न ही तो बड़ा जनआंदोलन देखने को मिल सकता है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें