सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल लीग का समापन समारोह 15 सितंबर को कोल्हान कप फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ होगा।
इस प्रतियोगिता जिले की 16 प्रख्यात टीम भाग ले रही है। खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण दोपहर 1:00 बजे आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय विधायक श्री दशरथ गागराई जबकि समापन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे। विशिष्ट अतिथियों के रुप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित कई अन्य ख्याति प्राप्त लोगों को आमंत्रित किया गया है। खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान दो माह तक चलने वाली जिला फुटबॉल लीग के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें