Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 13 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-सरस्वती शिशु मंदिर पाठपुर दरखुली में मातृ सम्मेलन आयोजित, बच्चों को किया गया पुरस्कृत......


बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर पाठपुर दरखुली में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन वंदना गीत से विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने किया.कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन साहू ने किया. मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का संबोधित करते हुए स्कूल के अध्यक्ष रोहित कूईला ने कहा की बालको के सर्वागीण विकास में माता की अहम भूमिका होती हैं.बालकों के विकास के लिए विद्यालय से निरंतर संवाद व संपर्क बनाए रखने का मातृशक्ति को आह्वान किया. क्योंकि बालक ही हमारी असली पूंजी है.कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्कूल सचिब शक्ति कुमार साहू ने कहा कि यह विद्या भारती विद्यालय निजी न होकर समाज का विद्यालय हैं.आपका अपना विद्यालय है.संस्कारहीन शिक्षा का दुष्प्रभाव बालक को परिवार के साथ जोड़ता नहीं अपितु तोड़ने का कार्य करता है. स्कूल के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल ने कहा कि हमारी शिक्षा ऐसी हो जिससे बालकों में देश के प्रति अपनत्व व राष्ट्रीयता का भाव जगे. कहा कि आदर्श विद्या मन्दिर बालकों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान देता हैं ताकि हमारा बालक चरित्रवान व राष्ट्रभक्त बने. आज का बालक कल का राष्ट्र निर्माता है. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कृत वितरण की गई. इन बच्चों को मिला पुरस्कार: कक्षा उदय के नब्या धड़ा, अभिषेक धड़ा, अमित साहू, कक्षा प्रथम के साथी नायक, अलोक धड़ा, अयान राणा,नितीश देहुरी, प्रिया पाल, केशव नंदी, कक्षा द्वितीय के साहित्य साहू, आयुष पाल, आराध्या पाल, कक्षा चतुर्थ के पायल साहू, दीपाली मुर्मू, रिया साहू, इसी तरह कक्षा पंचम के सत्यम साहू,राजू सेन,आयुष साहू, कक्षा 6 के रस्मीता घोष,सौमी बीर,प्रिती सिंह, कक्षा सप्तम के आयुष साहू,सौमिक साहू,पायल दास, कक्षा अष्टम के सुभम साहू, प्रीति मंगल, आकाश कूईला को पुरस्कृत किया गया.मौके पर उपाध्यक्ष कृष्ण पाल,सहसचिब सुचित्रा दास,चंदन दत्त, अरुप राउत, सुजीत प्रधान, शत्रुघ्न मुंडा, अशोक नंदी, सुकुमार साहू,राजेश कूईला,अचिंत पाल,गौरी शंकर गंड, अम्बिका दास, सुनीता गड़ाई, पूजा धड़ा आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें