बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मौदा पंचायत स्थित पानिजा तालाब में सोमवार शाम नहाने के दौरान डूबे युवक गुरबा मुंडा (33) का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया। शव पानी में फूलने के बाद सतह पर दिखाई दिया, जिसके बाद प्रशासन की देखरेख में उसे रस्सी की सहायता से बाहर निकाला गया। सूत्र के हवाले से मिली जानकारी कि सोमवार को कुछ ग्रामीणों के साथ गुरबा मुंडा तालाब में नहाने गया था।नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल पाया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग खबर मिलते ही पानी के अंदर जाकर
प्रयास के बावजूद वह नहीं मिला। मंगलवार को सुबह से ही ग्रामीण और प्रशासन की टीम शव की तलाश में लगे थे। जब पानी में उसका शव तैरता हुआ दिखाई दिया, तो बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा और अंचल अधिकारी राजा राम मुंडा की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शब को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना की सूचना मिलते ही
विधायक समीर महंती ने तालाब के सामने पहुंचकर मृतक के परिजन से मिलकर संवेदना व्यक्त की तत्पश्चात परिजन को आर्थिक मदद किया।
मंगलवार, 29 जुलाई 2025
बहरागोड़ा:-पानिजा तालाब में डूबे युवक का शव बरामद, परिवार में पसरा मातम.........
बहरागोड़ा संवाददाता
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें