Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 30 अप्रैल 2025

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट हेमंती पातर का रूस के लिए चयन


जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट हेमंती पातर ने गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (2025-26) के तहत रूस यात्रा के लिए चयनित होने का सम्मान प्राप्त किया है। वह उन छह कैडेट्स में शामिल हैं जो 1 जून से 8 जून 2025 तक रूस के कजान सुवोरोव मिलिटरी स्कूल में आयोजित कैडेट फ्रेंडशिप फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता ने हेमंती पातर को बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे विश्वविद्यालय और पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। हेमंती ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह सम्मान अर्जित किया है।” 
Advertisement 

 माननीय कुलपति महोदया ने यूनिवर्सिटी एनसीसी यूनिट की सीटीओ मिस. प्रीति के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “मिस. प्रीति ने कैडेट्स के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाई है। उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता और निरंतर मार्गदर्शन से छात्राओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने का अवसर मिला है।”
माननीय कुलपति महोदया ने 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा, -"कर्नल विनय आहूजा का नेतृत्व अत्यंत प्रेरणादायक और सहयोगात्मक रहा है। उनकी दूरदर्शिता और संगठनात्मक क्षमता ने कैडेट्स के भीतर आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना को सशक्त किया है।"

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिसर में हर्ष का वातावरण है और सभी शिक्षकों, एनसीसी कैडेट्स तथा स्टाफ सदस्यों ने हेमंती पातर को शुभकामनाएँ दी हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें