Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 20 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-शनिवार देर रात को एनएच-18 पर दर्दनाक हादसा......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के शनिवार देर रात को एनएच-18 पर दर्दनाक हादसा.बहरागोड़ा महाविद्यालय के समीप डिवाइडर पर आराम कर रहीं दस गौमाताएं तेज़ रफ्तार गैस टैंकर {NH-01L-0259} की चपेट में आ गईं.मौके पर नौ गायों की मौत हो गई, जबकि एक घायल. घटनास्थल पर स्थित लोग ने कहें टैंकर टाटा से कोलकाता की ओर जा रहा था. घटना के बाद बहरागोड़ा थाना और बड़शोल थाना मौके पर पहुंची और गैस टैंकर {NH-01L-0259} जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जुट गई है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें