आदित्यपुर दिल्ली बस्ती वार्ड नंबर 16 अवैध रूप से सपन महतो के द्वारा अपने ही परिवार के सदस्य का हिस्सा को घेरा जा रहा है इसको लेकर शशि भूषण महतो ने आदित्यपर थाना में लिखित सूचना दी शशि भूषण महतो का कहना है हमारे परिवार का जमीन जायदाद का हिस्सा हो चुका है और हिस्सा होने के बाद सपन महतो और उसके परिवार के अन्य सदस्य द्वारा मेरे पिताजी का हिस्सा को घेरा जा रहा है हम लोग मना करने से भी नहीं सुन रहे हैं उल्टा हमें ही डराया धमकाया जा रहा है इसलिए आज में आदित्यपुर थाना में लिखित रूप से सूचना दी गई है
रविवार, 20 जुलाई 2025
Home »
Adityapur
» पिता के हिस्सा मांगने पर पुत्र को डरने धमकाने के बाद देख लेने की बात कह रहे है अपने हे रिश्तेदार , थाने में दी है लिखित शिकायत
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें