Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 28 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-बाबा चित्रेश्वर के दरबार में दूसरी सोमवारी पर रिकॉर्ड भीड़ लंबी कतार..........

बहरागोड़ा संवाददाता{देबाशीष नायक }BAPI

    बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सावन की दूसरी सोमवारी ने चित्रेश्वर में आस्था की ऐसी लहर बहाई, जो वर्षों बाद देखने को मिली. बाबा चित्रेश्वर में श्रद्धालुओं का उत्साह इस कदर उमड़ा कि मंदिर से लेकर 1 किलोमीटर लंबी कांवरियों तथा भक्ति की कतार दिखाई दी.रविवार रात से ही कांवरिए जलार्पण के लिए लाइन में लगने लगे थे.सोमवार तड़के जैसे ही मंदिर का पट खुला, कांचा जल से पूजा कर बाबा को प्रथम अर्पण किया गया.इसके बाद सपन कुमार सतपति ने पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न करवाई. सवा चार बजे से आम भक्तों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया.सावन की इस विशेष सोमवारी पर लाख श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. हर ओर बस गेरुआ रंग बिखरा हुआ था.बाह्यअरघा की सुविधा के कारण जल चढ़ाना पहले से कहीं अधिक आसान रहा, जिससे भक्तों की संख्या भी बढ़ी.इस ऐतिहासिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी रात सक्रिय रहा. पुलिस अधीक्षक बरसोल थाना प्रभारी और उनके दलवल कुलदीप ठाकुर खुद रूटलाइन और मंदिर परिसर में मौजूद रहकर हर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे.भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए इस बार शीघ्र दर्शन की सुविधा दी गई.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें