आदित्यपुर। सरायकेला-खरसावां जिला विश्व हिंदू परिषद की बैठक रविवार को आदित्यपुर स्थित श्री डूंगरी सामुदायिक भवन में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज रोहण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक विस्तार पर चर्चा की गई तथा कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु पूजन भी किया गया।
गम्हरिया प्रखंड कमेटी में बुलेट नारायण सिंह को उपाध्यक्ष, रूपेश गोराई को मंत्री, गोवर्धन गोस्वामी को सह मंत्री सहित आकाश दास, विशाल गोस्वामी, आनंद मुखी, अतुल, वरुण चंद्र दास, शिव कुमार सिंह, सुदर्शन, उज्जवल चटर्जी एवं ओमकार राज उपाध्याय को विभिन्न दायित्व सौंपे गए।
इसी प्रकार आदित्यपुर नगर कमेटी में रोशन कुमार अध्यक्ष, प्रताप एवं विशाल सिंह उपाध्यक्ष, गौरव कुमार मंत्री और मनीष कुमार सह मंत्री बनाए गए। साथ ही सानू सिंह, अजय महतो, अभिषेक कुमार, कृष्णा गोराई, राहुल राय, अरविंद कुमार, गौरव मिश्रा, राजेंद्र स्वर्णकार, चंदन सिंह, अमितेश ईश्वर, नीतिश सिंह, सौरभ तिवारी और अंजनी महापात्रा को भी विभिन्न दायित्व दिए गए। कुछ पद रिक्त हैं, जिन्हें शीघ्र भरा जाएगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें