बहरागोड़ा संवाददाता:-{BAPI}
बहरागोड़ा : चित्रेश्वर मंदिर तक जाने वाली सड़क जर्जर सड़क को रविवार को दुरुस्त किया गया. यह मरम्मत कार्य सावन माह को ध्यान में रखते हुए किया गया, जब मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.चित्रेश्वर चौक से मंदिर तक की सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में थी. श्रावण के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और आवागमन में परेशानी को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक समीर महंती से सड़क मरम्मत की मांग की थी.विधायक की पहल पर रविवार को करीब 10 डंपर स्लग सड़क पर डाले गए. तीन जेसीबी मशीनों की मदद से स्लग को समतल किया गया और उसके बाद रोलर मशीन चलाकर सड़क को दृढ़ किया गया. इसका उद्देश्य था कि श्रद्धालुओं को मंदिर तक पैदल चलने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो.ग्रामीणों ने विधायक समीर महंती की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा गांववासियों के सुख-दुख में सहभागी रहते हैं. मंदिर परिसर से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें