Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 27 जुलाई 2025

तेज प्रताप का बड़ा ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

 

पटना की गर्म फिज़ाओं में जब राजनीति की नमी सूखने लगी थी, तब लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर एक ऐसा ऐलान कर दिया, जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी। तेज प्रताप ने महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा “महुआ हमारी कर्मभूमि है, वहां की जनता ने कहा है कि अगर RJD ने किसी और को टिकट दिया तो हम उसे हरवा देंगे।” साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगर वे जीतते हैं, तो महुआ को जिला बनायेंगे।

टीम तेज प्रताप’ की नई पारी

“ये कोई राजनीतिक पार्टी नहीं, एक ओपन प्लेटफॉर्म है,” तेज प्रताप ने पत्रकारों के सामने कहा। ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नाम से बनाए गये इस संगठन में कोई जाति, धर्म या पार्टी की दीवार नहीं जो चाहे, जुड़े, बोले, काम करे। उनका दावा है कि बड़ी संख्या में युवा और सामाजिक कार्यकर्ता इस मंच से जुड़ रहे हैं। तेज प्रताप का यह ऐलान उस वक़्त आया है, जब राष्ट्रीय जनता दल अपने अंदरूनी समीकरणों को साधने में जुटा है। तेजस्वी यादव पार्टी की बागडोर संभाले हुये हैं, और ऐसे में तेज प्रताप का अलग रास्ता चुनना पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

 चुनाव कब?

बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2025 के बीच संभावित हैं। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में त्योहारी मौसम (दीवाली- 20 अक्टूबर, छठ-28 अक्टूबर) को ध्यान में रखते हुये 2 या 3 चरणों में मतदान की संभावना है।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें