धनबाद: रेलवे में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन नारकोस के तहत एक बड़ी सफलता धनबाद रेलवे सुरक्षा बल को प्राप्त हुई है.
इस दौरान 13352 एलेप्पी एक्सप्रेस के S6 कोच में सीट संख्या 41-42 के पास गश्ती दल को एक पीठ्ठू बैग एवं एक कपड़े का थैला लावारिस स्थिति में मिला, जिसमें संदेहास्पद पांच पैकेट पाए गए, जांच करने पर उसमें करीब 10.2 किलोग्राम गांजा जैसा पदार्थ पाया गया, आसपास के यात्रियों से पूछताछ के बाद कोई भी व्यक्ति इसका स्वामी नहीं निकला।
गाड़ी के धनबाद स्टेशन पर पहुंचने पर आर पी एफ के एस आई शाहिना इस्लाम द्वारा जब्त किए गए गांजे को जी आर पी धनबाद को लिखित आवेदन के साथ सुपुर्द कर दिया गया.
जब्त सामानों में 05 पैकेट में लगभग 10.2 किलोग्राम गांजा,
पुराने कपड़े एवं टोपी मौजूद है, इस संबंध में जी आर पी द्वारा कांड संख्या 66/25 एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मौके पर आर पी एफ के शाहिना इस्लाम, के. के. सिंह, अमित कुमार, राम प्रकाश कुमार, अमित कुमार वर्मा तथा जी आर पी के रामधन महतो मौजूद थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें