बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत भवन में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. मुखिया सुपर्णा सिंह ने जानकारी देते हुए उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र वृद्धजनों को इस योजना का लाभ मिले, खासकर उन लोगों को जो ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं.इस शिविर में, योग्य वृद्धजनों से उनके आवश्यक दस्तावेज, जैसे कि आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और अन्य संबंधित कागजात जमा किए गए.वृद्धा पेंशन योजना जिसे आमतौर पर वृद्धावस्था पेंशन योजना के रूप में जाना जाता है, सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक कल्याणकारी योजना है जिसका उद्देश्य वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. मौके पर पंचायत सचिव बिकास रुहीदास, उप मुखिया पिऊ दास, मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह, वार्ड सदस्य सपना साहू, अचिंत पाल, विश्वजीत पाल, डाबल नायक, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें