Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

सरायकेला: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, साहेबगंज, सरायकेला में विधिक साक्षरता कक्षा आयोजित

सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला द्वारा आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, साहेबगंज में विधिक साक्षरता क्लब के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कक्षा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) के सचिव श्री तौसीफ मेराज ने स्वयं कक्षा 11 की छात्राओं को महत्वपूर्ण विधिक विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।





श्री मेराज ने छात्राओं को मादक पदार्थ एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act), नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों तथा समाज पर पड़ने वाले इसके प्रतिकूल प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को क्षति पहुँचाता है, बल्कि यह परिवार एवं समाज पर भी गंभीर प्रभाव डालता है।

उन्होंने पोक्सो अधिनियम (POCSO Act) से संबंधित बाल संरक्षण, अपराधों की रिपोर्टिंग प्रक्रिया, दोषियों के लिए कठोर दंड, तथा पीड़ित बच्चों के पुनर्वास (Rehabilitation) एवं मुआवजा (Compensation) से जुड़े अधिकारों पर भी प्रकाश डाला।

इसके साथ ही उन्होंने माननीय NALSA के निर्देशानुसार संचालित ‘DAWN Unit’ के उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली के बारे में छात्राओं को जानकारी दी, जिसका उद्देश्य कमजोर एवं संवेदनशील वर्गों को त्वरित कानूनी सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान करना है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजू आल्दा एवं शिक्षिका श्रीमती टिंकी महापात्र ने भी बालिकाओं से संबंधित मुद्दों—जागरूकता, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और अधिकारों—पर प्रेरणादायक संदेश दिया।

इस अवसर पर PLVs (पारा लीगल वॉलंटियर्स)—बिट्टू प्रजापति, रिंकी महतो, राजकुमार काइबर्त और प्रदीप दास—भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को कानूनी जागरूकता प्रदान करना, सामाजिक बुराइयों से बचाव के प्रति संवेदनशील बनाना तथा उन्हें सशक्त करना था।


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking