Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

आंध्र में बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में सात माओवादी ढेर, टॉप लीडर देवजी के भी मारे जाने की आशंका

और सात का हुआ खात्मा: आंध्र प्रदेश एजेंसी के मारेडुमिली वन क्षेत्र में बुधवार तड़के सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन महिलाओं समेत सात माओवादी मारे गये। जानकारी के मुताबिक सभी नक्सली छत्तीसगढ़ से आये थे और इनमें संगठन का टॉप लीडर देवजी भी हो सकता है। शवों को रामपचोदवरम अस्पताल भेजा गया है, सर्च ऑपरेशन जारी था। एपी इंटेलिजेंस के DG महेश चंद्र लड्डा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुये बताया कि मारे गये नक्सलियों में श्रीकाकुलम का माओवादी जोगाराव उर्फ टेक शंकर भी शामिल है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा “माओवादियों के लिए अब बेहतर है कि वे आत्मसमर्पण कर दें।” DG के मुताबिक 17 नवंबर से चल रहे बड़े ऑपरेशन में सुरक्षा बल पहले ही अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में छह माओवादी, जिसमें केंद्रीय समिति सदस्य हिडमा माडवी भी शामिल था, ढेर कर चुके हैं। साथ ही एनटीआर, कृष्णा, एलुरु, काकीनाडा और कोनासीमा जिलों में 50 माओवादी कैडर गिरफ्तार किये गये हैं, जिनमें विशेष क्षेत्रीय समिति, डिविजनल और प्लाटून स्तर के सदस्य शामिल हैं। भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुये हैं। मंगलवार की मुठभेड़ के बाद कुछ नक्सली जंगल में फरार हुये हैं उन्हें पकड़ने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking