Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 26 नवंबर 2025

चांडिल में बदहाल सफाई व्यवस्था: मुख्य सड़क किनारे नालियां जाम, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

चांडिल: देशभर में स्वच्छता अभियान की चर्चा हो रही है, लेकिन चांडिल की तस्वीर इसके बिल्कुल विपरीत दिखाई देती है। कभी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और पिकनिक स्थल के लिए मशहूर रहा चांडिल आज बदहाल सफाई व्यवस्था की मार झेल रहा है। मुख्य बाजार क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क के दोनों किनारों की नालियां लंबे समय से जाम पड़ी हैं। नतीजा यह है कि घरों और दुकानों का गंदा पानी नालियों में जाने के बजाय सीधे सड़क पर बह रहा है। इससे स्थानीय लोगों का जीवन दिक्कतों से भर गया है।





फल विक्रेता एमडी आलम के अनुसार, सड़क पर फैल रहे नाली के दूषित पानी से स्कूल-कॉलेज के छात्र, पैदल चलने वाले लोग और दोपहिया वाहन चालक रोजाना परेशानी झेलते हैं। पानी और कचरे के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसके अलावा गंदगी, मच्छर और बदबू के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है, जिससे बाजार में आवाजाही भी घटने लगी है।

वहीं स्थानीय मुखिया मनोहर सिंह सरदार ने बताया कि पिछले दो वर्षों से फंड उपलब्ध न होने के कारण नालियों की सफाई का काम रुका हुआ था। हालांकि अब प्रशासनिक बाधाएं दूर कर दी गई हैं और जैसे ही फंड प्राप्त होगा, सफाई कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही स्थिति में सुधार लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई करे और नालियों की सफाई कराए, ताकि चांडिल की पहचान, सुंदरता और सुविधा दोबारा वापस लौट सके।















0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking