Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 7 जनवरी 2026

नोवामुंडी में जंगली हाथी का कहर, सात लोगों की मौत, कई घायल, गांवों में दहशत

चाईबासा। नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के जेटेया थाना अंतर्गत मंगलवार देर रात जंगली हाथी के उपद्रव से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हाथी के हमले में बवाडिया गांव के पांच ग्रामीणों तथा बडापासेया गांव के दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बवाडिया गांव के चार सदस्य एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिससे गांव में शोक का माहौल है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में चार अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।






घटना की पुष्टि वनरक्षी अमित महतो, जेटेया पंचायत के मुखिया संजीत तिरिया तथा पंचायत समिति सदस्य दीपा गोप ने की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात जंगली हाथी अचानक रिहायशी इलाके में घुस आया और सो रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।

घटना के बाद आसपास के गांवों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को पकड़ने या सुरक्षित जंगल क्षेत्र की ओर खदेड़ने की मांग की है, ताकि आगे किसी और जान-माल की क्षति न हो।

घटना की विस्तृत जानकारी जुटाने के लिए संबंधित अधिकारी एवं प्रशासनिक टीम प्रभावित गांवों की ओर रवाना हो गई है।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking