Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 7 जनवरी 2026

आदित्यपुर में युवक की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार व वाहन बरामद

आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां)। आदित्यपुर थाना कांड संख्या 396/25 (दिनांक 25.12.2025), धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस के तहत दर्ज युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, सीएनजी टेंपो, गैंता-कुदाल सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले के वादी सुखलाल महतो (उम्र 44 वर्ष), निवासी उपरबेड़ा, थाना मोड़, गम्हरिया ने 25 दिसंबर 2025 को आदित्यपुर थाना में आवेदन देकर बताया था कि उनका पुत्र संदीप महतो 24 दिसंबर को शिव शक्ति पार्किंग में गार्ड का काम करने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में सूचना मिली कि शिवनारायणपुर जंगल में एक शव को मिट्टी में दबाकर छुपाया गया है। मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान उनके पुत्र संदीप महतो के रूप में हुई, जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी एवं मैनुअल इनपुट के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।



गिरफ्तार आरोपियों में —

विकास चंद्र महतो (उम्र लगभग 42 वर्ष), निवासी शिवनारायणपुर सारना टोला, थाना आदित्यपुर, स्थायी पता नूतनडीह, थाना बड़ा बाजार, जिला पुरुलिया (प. बंगाल)

संदीप प्रमाणिक उर्फ फटिक प्रमाणिक (उम्र 19 वर्ष), निवासी गायत्री नगर-2, गम्हरिया, स्थायी पता बांगुड्डा, थाना पटमदा, जिला पूर्वी सिंहभूम

गोरांगो कालिंदी (उम्र 25 वर्ष), निवासी शिवनारायणपुर सारना टोला, थाना आदित्यपुर, स्थायी पता रघुनाथपुर, थाना निमडीह, जिला सरायकेला-खरसावां शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, सीएनजी टेंपो (JH05DK-6997), गैंता व कुदाल, एक की-पैड मोबाइल, एक एंड्रॉयड मोबाइल, घटनास्थल से मृतक की मोटरसाइकिल (JH05DQ-4658) तथा अधजला आधार कार्ड और पासबुक बरामद की है।

सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया, थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, पु.अ.नि. सुधांशु कुमार, पु.अ.नि. विनोद टुडू तथा पु.अ.नि. सुरेश राम शामिल थे।


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking