आदित्यपुर: राज्य सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव कराने में हो रही लगातार देरी तथा मतदान में ईवीएम के प्रयोग की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक दिवसीय महाधरना आयोजित किया गया। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने हेमंत सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार कहीं न कहीं अपने स्वार्थ में डूबी हुई है और जानबूझकर नगर निकाय चुनाव को बार-बार टाल रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव समय पर होना अनिवार्य है, लेकिन वर्तमान सरकार इससे बचने का प्रयास कर रही है।
श्रीमती कोड़ा ने स्पष्ट रूप से भाजपा की **तीन प्रमुख मांगें** रखते हुए कहा कि
1. नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराए जाएं,
2. चुनाव राजनीतिक दलों के आधार पर कराए जाएं,
3. मतदान प्रक्रिया में ईवीएम का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव से डर रही है क्योंकि उसे अपनी हार का आभास हो चुका है।
वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ने अपने संबोधन में कहा कि जैसे ही नगर निकाय चुनाव होंगे, राज्य में सत्ता की कमान भाजपा के हाथों में आ सकती है। इसी डर से सरकार बार-बार चुनाव कराने में आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर लोकतांत्रिक तरीके से सरकार को जवाब देगी।
महाधरने के माध्यम से भाजपा ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही नगर निकाय चुनाव की घोषणा नहीं की गई, तो पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें