सरायकेला-खरसावां। सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सक्रिय समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने जिले में शीत लहर के बीच कंबल वितरण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां को पत्र लिखकर शीघ्र वितरण सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।
श्री चौधरी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि लगभग पखवाड़े पूर्व जिले में कंबल उपलब्ध हो चुके हैं, लेकिन अब तक जरूरतमंदों के बीच उनका वितरण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कड़ाके की ठंड और शीत लहर के कारण आमजन, विशेषकर वृद्ध, शारीरिक रूप से कमजोर एवं आर्थिक रूप से असहाय लोग गंभीर कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया है कि कंबल वितरण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तेज किया जाए, ताकि जरूरतमंदों को समय रहते राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों को भी इसमें सहभागी बनाने का सुझाव दिया है।
श्री चौधरी ने आशा व्यक्त की कि जिला प्रशासन शीघ्र इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करेगा और कंबलों का वितरण जल्द शुरू किया जाएगा।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें