जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका की ओर से नालसा के नशा मुक्त भारत योजना - 2025 के तहत जन जागरूकता को लेकर साप्ताहिक अभियान चलाया जा रहा है। डालसा अध्यक्ष सह पीडीजे, सुधांशु कुमार शशि एवं सचिव, उत्तम सागर राणा के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा गैर सरकारी संगठनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर नशा मुक्त भारत को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। जनसंपर्क कर लोगों को नशे की प्रारंभिक रोकथाम, परामर्श तथा पुनर्वास के बारे में जागरूक किया तथा युवाओं एवं आम नागरिकों को नशे की लत से दूर रहने हेतु सही जानकारी और मार्गदर्शन दिया एवं कहा कि भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित, स्वस्थ एवं सकारात्मक दिशा देने के लिए समाज के सभी वर्गों को जागरूक होना आवश्यक है। आगे बताते चले कि दुमका शहर के कानुपाडा में पैरा लीगल वोलेंटियर्स की टीम ने "जीवन को हाँ, नशे को ना" संदेश के साथ लोगों को नशा छोड़कर स्वस्थ जीवन जीने के बारे में जागरूक किया, जिसमें युवाओं एवं आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और नशे के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया। पारा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के शिकार लोगों उनके परिवार और समाज की मदद के लिए राष्ट्रीय टोल फ्री नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 एवं नशा मुक्ति के आधिकारिक वेबसाइट के बारे में विस्तृत जानकारी दिया तथा नशाखोरी के शिकार लोगों की मदद के लिए 24x7 राष्ट्रीय टोल फ्री नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 1800-11-0031 के बारे में समझाया।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें