Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 7 जनवरी 2026

जनवरी महीने में चार रोज बैंक रहेंगे बंद

जनवरी का आख़िरी सप्ताह देशभर के बैंक ग्राहकों के लिये इम्तिहान की घड़ी लेकर आ सकता है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने 27 जनवरी को हड़ताल का ऐलान कर दिया है। मांग वही, जो लंबे वक्त से दिलों में धधक रही है, बैंकों में साप्ताहिक पांच दिन कामकाज। अगर यह हड़ताल होती है, तो सरकारी बैंकों की रफ्तार पर ब्रेक लगना तय है। अभी हालात यह हैं कि बैंक सिर्फ रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। मार्च 2024 के वेतन संशोधन समझौते में UFBU और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के बीच बाकी दो शनिवारों को भी छुट्टी देने पर सहमति बनी थी, लेकिन कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार की तरफ से अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई।



चार दिन ठप रह सकता है बैंकिंग सिस्टम: इस बार मामला सिर्फ एक दिन की हड़ताल का नहीं है। 24 जनवरी चौथा शनिवार, 25 जनवरी रविवार, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 27 जनवरी: प्रस्तावित हड़ताल, यानी अगर हड़ताल हुई, तो 23 जनवरी के बाद बैंक सीधे 28 जनवरी को खुलेंगे। चार दिन तक नकदी, चेक क्लियरेंस और शाखा से जुड़े कामकाज पर असर पड़ सकता है। UFBU ने भले ही कहा हो कि आम जनता पर असर सीमित रहेगा, लेकिन बैंकिंग विशेषज्ञों की सलाह साफ है, नकद निकासी, चेक जमा और क्लियरेंस, जरूरी लेन-देन, इन सबको 27 जनवरी से पहले निपटा लें, ताकि महीने के आख़िरी दिनों में परेशानी न झेलनी पड़े।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking