आज दिनांक 7 जनवरी जमशेदपुर यूज्ड कार डीलर एसोसिएशन, के द्वारा डिमना लेक में वन भोज का आयोजन किया गया, जिसमें जमशेदपुर के सभी कार डीलर उपस्थित थे, जिसमें मुख्य रूप से ,अध्यक्ष, बसंत अग्रवाल, उपाध्यक्ष , नवीन कुमार जैन, सह सचिव, बबलू जी, अश्विनी जी, संजय जी, नवीन बापी और बिट्टू मुख्य रूप से उपस्थित रहे । वन भोज में बैठक का मुख्य एजेंडा, इस बढ़ती महंगाई में ओ०एल०एक्स, द्वारा एड के लिए, लिए जाने वाला शुल्क में मन माने तरीके से बढ़ाये जाने तथा आर०टी०ओ० द्वारा कार डीलरों को काम करने में जो बाधए आ रही है, उन पर विचार विमर्श तथा कुछ फर्जी लोगों द्वारा इस व्यापार में दो नंबरी करने वालों पर रोक लगाने और वाजिब दामों पर ग्राहकों को गाड़ी बेच गाड़ी बेचने के विषयों पर चर्चा हुई । जिसमें लगभग जमशेदपुर शहर के 100 से अधिक डीलरों ने हिस्सा लिया l









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें