बहुजन समाज पार्टी को बक्सर जिले में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम सहित करीब दो दर्जन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस सामूहिक इस्तीफे से जिले में बसपा संगठन की अंदरूनी स्थिति सामने आ गई है।
रामजी गौतम पर लगाए गए गंभीर आरोप
इस्तीफा देने वाले नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और बिहार के मुख्य प्रभारी रामजी गौतम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पार्टी को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है और संगठन में तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है।
अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के नेताओं से दुर्व्यवहार का आरोप
प्रेस विज्ञप्ति में इस्तीफा देने वाले नेताओं ने आरोप लगाया कि अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। कई नेताओं को बिना कारण पार्टी से निकाला गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसी से नाराज होकर सभी ने सामूहिक रूप से पार्टी छोड़ने का फैसला किया।
किन-किन नेताओं ने दिया इस्तीफा
इस्तीफा देने वालों में जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम के अलावा जिला प्रभारी कमलेश कुमार राव, मुकेश पासवान, शिव बहादुर पटेल, वीरेंद्र कुमार डोम, बड़क राम, पप्पू पटेल, अयोध्या राम, अनिल कुमार गौतम, विजेंद्र सिंह, देवमुनि राम और अनिल कुशवाहा समेत करीब दो दर्जन पदाधिकारी शामिल हैं।
पहले भी हो चुके हैं बड़े घटनाक्रम
इससे पहले बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं उनके करीबी और बक्सर विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार रहे अभिमन्यु कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। अनिल कुमार लोकसभा चुनाव में बक्सर से बसपा के प्रत्याशी भी रह चुके हैं।
बक्सर में बसपा के सामने संगठन बचाने की चुनौती
लगातार हो रहे इस्तीफे और निष्कासन के बाद बक्सर जिले में बसपा संगठन गहरे अंतर्विरोध से जूझ रहा है। आने वाले समय में यह देखना अहम होगा कि पार्टी नेतृत्व इस स्थिति से कैसे निपटता है और संगठन को संभालने के लिए क्या कदम उठाता है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें