सरायकेला-खरसावां। सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राज्य राजमार्ग पर अवैध रूप से टोल टैक्स वसूले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार आचार्य ने उपायुक्त, सरायकेला–खरसावां को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति जताई है और सड़क की मरम्मत पूरी होने तक टोल टैक्स वसूली पर रोक लगाने की मांग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि चौका से चाईबासा मार्ग के बीच राज्य राजमार्ग पर निदीवेड़ा, कांडू और सांगाजाटा—तीन टोल ब्रिज स्थित हैं, जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आवागमन करते हैं और टोल टैक्स के रूप में भारी राशि वसूली जाती है। इसके बावजूद बरसात समाप्त होने के बाद भी संबंधित एजेंसी द्वारा सड़क की समुचित मरम्मत नहीं कराई गई है, जिससे सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है।
खराब सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है और अनेक परिवार प्रभावित हुए हैं। इस स्थिति को लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।
विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार आचार्य ने पत्र में स्पष्ट किया है कि जब तक सड़क पूरी तरह दुरुस्त नहीं की जाती, तब तक टोल टैक्स की वसूली न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया है कि पथ निर्माण विभाग को तत्काल सड़क मरम्मत का निर्देश दिया जाए और तब तक तीनों टोल ब्रिजों को टोल टैक्स मुक्त घोषित किया जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़क और टोल टैक्स की दोहरी मार से आम जनता परेशान है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या पर क्या कार्रवाई करता है और लोगों को कब राहत मिलती है।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें