चक्रधरपुर रेल मंडल के वेंस्ट केबिन आउटर स्थित दंदासाई इलाके में मालगाड़ी से चावल की बोरियां चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने चलती मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर भारी मात्रा में चावल की बोरियां नीचे गिरा दीं। घटना स्थल पर लगभग 22 बोरा चावल बरामद हुई, जो डाउन रेल लाइन के किनारे पड़ी थीं। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और बोरियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चोरों ने डाउन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी बोरियां चोरी हुई हैं।
सक्रिय चावल चोरी गिरोह रेलवे सुरक्षा तंत्र के लिए चुनौती बन गया है। लगातार चोरी की घटनाओं से यह सवाल उठ रहा है कि चक्रधरपुर मंडल में दौड़ने वाली मालगाड़ियां कितनी सुरक्षित हैं, क्योंकि चोरी की घटनाएं पुलिस और आरपीएफ की कार्रवाई के बावजूदं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।।













0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें