Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

देहरुडीह में श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुई मां लक्ष्मी पूजा, उमड़े श्रद्धालु

खरसावां के देहरुडीह गांव में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई पूजा से पहले पंडाल का उद्घाटन खरसावा के प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, मुखिया मंगल जामुदा, ग्राम प्रधान सुशांत नंदा ने संयुक्त रूप से भब्य पूजा पंडाल का फीता काट कर उद्घाटन किया।


पंडाल में श्रद्धालुओं को भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं मां लक्ष्मी की प्रसन्न करने और जीवन में सुख समृद्धि लाने के लिए धन, समृद्धि और सौभाग्य के लिए देवी लक्ष्मी की विधि विधान से आराधना कर पूजा अर्चना किया। और सुखमय जीवन की कामना की महिलाओं ने बड़ी संख्या में उपवास व्रत रखकर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर खरसावा प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष श्री श्री 108 मां लक्ष्मी पूजा समिति देहरुडीह के द्वारा विधि विधान पूर्वक मां लक्ष्मी की पूजा हो रही है। 




उन्होंने कहा धर्म शांति के अनुसार इस दिन सच्ची मन से जो भी भक्त धन की देवी मां लक्ष्मी ने अपनी कृपा बरसाती है सोने पर सुहागे का काम होता है। धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पानी के लिए यह दिन सर्वोत्तम है। उन्होंने पूजा कमेटी के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया है।

मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना से पूरे क्षेत्र में भक्त, श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना रहा पूजा मंडप में देवी आराधना के साथ घंटों शंखनाद गुंज से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डुब गया पूजा के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित थे। पूजा मंडप परिसर को फूलों झालरी और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक आभा छा गई थी। खरसावां के देहरुडीह में मां लक्ष्मी पूजा के भब्य आयोजन में मुख्य रूप से पूजा कमेटी के सदस्यों सपन दाश, वेदु नंदा, पंकज नंदा, विकास षाड़ंगी, विवेक नंदा, राहुल ठाकुर, टुनु लेका,बुनु लेका, रंजीत मुखी, आकाश षाड़ंगी, राजू महतो, मंन्टु नंदा, नरेश महतो, राजेश महतो, कृष्ण माझी, सहित काफी संख्या में भक्तों उपस्थित थे। 





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking