दलमा चेकनाका में रजनी हाथी का 16वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, इचागढ़ विधायक सविता महतो सहित कई गणमान्य हुए शामिल
सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत दलमा वन्यजीव अभयारण्य स्थित दलमा चेकनाका परिसर में सोमवार को रजनी हथनी का 16वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रजनी हथनी ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूलों से सजाया गया था।
कार्यक्रम में इचागढ़ की विधायक सविता महतो, पूर्व मुखिया कब्लू महतो, समाजसेवी सुवा आलम अंसारी, दलमा रेंजर दिनेश चंद्र, वनकर्मी अचिंत राणा, सागर और सृष्टिधर महतो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, वनकर्मी, बच्चे और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।
विधायक सविता महतो ने रजनी हथनी को केले और गन्ने खिलाकर उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रजनी दलमा की शान है, और ऐसे आयोजन से मनुष्य और वन्यजीवों के बीच सौहार्द बढ़ता है।
इस अवसर पर बच्चों ने "हैप्पी बर्थडे रजनी" के नारे लगाए और कार्यक्रम में शामिल होकर हाथियों के संरक्षण का संदेश दिया।
वन विभाग की ओर से रजनी के स्वास्थ्य, भोजन और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई।
समापन पर अतिथियों और वनकर्मियों ने रजनी के दीर्घायु जीवन की कामना की और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें