बियाडा के पूर्व अध्यक्ष समाज सेवी विजय झा समारोह में हुये शामिल
धनबाद : कतरास. न्यूज़ टुडे धनबाद के संपादक सोहन कुमार विश्वकर्मा की पुत्री रिया कुमारी का रिंग शिरोमणि समारोह पटना निवासी रामजी शर्मा के पुत्र सिविल इंजीनियर उज्जवल कुमार के साथ गयाजी स्थिति आकाश वाटिका में धूम-धाम के साथ संपन्न हुआ. रिंगशिरोमणि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व बियाडा अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार झा, प्रेस क्लब कतरास के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, महासचिव विनय वर्मा, सह सचिव दीपक गुप्ता, प्रवक्ता जितेंद्र पासवान, मान सिंह मुकेश गुप्ता,एबीएस फास्ट फूड के संचालक सतीश कुमार,जॉनी लाला, मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें