चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत अंतर्गत केंदाडागरी गाँव में आज फुटबॉल खेल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर बहरागोड़ा प्रखंड के माननीय विधायक श्री समीर कुमार महंती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विधिवत रूप से फाइनल मैच का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्रदान करते हैं।
विधायक ने सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “खिलाड़ी खेल भावना से प्रेरित होकर अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करें।”
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें