सरायकेला।प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात को सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का पूर्ण प्रभार प्राप्त हुआ ।उन्होंने मंगलवार की सुबह 11:30 बजे प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला पहुंचकर विधिवत कार्यभार संभाला।
इससे पहले वह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चांडिल के पद पर बने हुए थे तथा सरायकेला प्रखंड का उन्हें अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ था। दो स्थानों में प्रभार रहने के कारण तमाम कार्यों में थोड़ी परेशानी हो रही थी, परंतु अब पूर्ण रूप से सरायकेला प्रखंड का दायित्व प्राप्त हुआ है। मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सांतोना जेना के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें राजेश मिश्रा, विमल डोगरा, कामिनी कांत मेहता, सुमंत धीर सामंत ,ओम प्रकाश, कंचन कुमारी सिंहा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी शामिल रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें