Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा:धूमधाम से हुई मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन मां लक्खी अपने भक्तों पर बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं. सोमवार की शाम से रात तक बहरागोड़ा के गाम्हारिया गा पर मा लक्खी की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की गयी.पूजा के दूसरे दिन यानी कि मंगलवार को गाम्हारिया में महाभोग का वितरण किया गया. इस अवसर पर रात को लोगों की मनोरंजन के लिए मनोरमा आयोजन किया जाएगा.इस अवसर पर मंदिरों और घरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया. मान्यता के अनुसार, कोजागरी पूर्णिमा के दिन मां लक्खी का अवतरण हुआ था. पुजारी संजीव रोत ने बताया कि जो कोई कोजागरी लक्खी पूजा के दिन मां लक्खी को खीर का भोग लगाता है, उसे कभी आर्थिक संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है.मां लक्खी उसकी हर मनोकामना पूरी करती हैं. पूजा को सफल बनाने के लिए सौमित्र ओझा, आदित्य प्रधान,वापी प्रधान, गौरा प्रधान, विश्वजीत प्रधान, कौशिक प्रधान, आदित्य पात्र, शिबू कुईला, बापी अग्रवाल,मनसा प्रधान, देवाशीष मुंडा,पापन प्रधान, शिवम साहू, राजू राणा,देवीदत्त साहब, आदि लोग जुटे हुए हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking