Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल................

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत स्थित जामजुरकी फुटबॉल मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल में चाकुलिया FC और धानघोरी FC आमने-सामने हुए। रोमांचक मुकाबले में चाकुलिया FC ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और खिताब अपने नाम किया।फाइनल मैच का उद्घाटन जामजुरकी के ग्राम प्रधान सुराई मुर्मू ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत किक मारकर की। जीत के बाद ग्राम प्रधान ने विजेता टीम चाकुलिया FC के कप्तान को 10,000 रुपये नकद पुरस्कार दिया। उपविजेता धानघोरी FC को 7,000 रुपये, जबकि तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रही टीमें राहुल ब्रदर्स और बुबुन बोनी फुटबॉल टीम को क्रमशः 3,500 रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जगन्नाथ टुडू, भीम टुडू, सीलु मुर्मू, गौरांग बेरा, जितेन सीट, हेमंत सिंह, लक्ष्मण हेम्ब्रम, दीनानाथ महतो, गोपाल महतो, लिपेन महतो, राम माडी, रविचांद माडी, मिथुन कर, हिमांशु महातो और फागु हेम्ब्रम सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking