सरायकेला-खरसावां : आज दिनांक 07/10/2025 को सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत समारोह परिसदन स्थित सभागार में किया गया,जिसमें संगठन की आगे की क्रिया कलाप एवं AICC द्वारा संचालित कार्यक्रम # वोट चोर गद्दी छोड़ को बृहत रूप रेखा से जिले में चलाने हेतु रणनीति तैयार किया गया एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि इस कार्यक्रम को बूथ स्तर तक संचालित करना सुनिश्चित करेंगे एवं आगामी दिनों में उनका प्रखंड क्षेत्रों भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन भी बहुत जल्द किया जायेगा I
मौके पर सह पर्यवेक्षक एल बी सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी जगबंधु ,,प्रखंड अध्यक्ष सह संसद प्रतिनिधि कोंदो कुम्हार,संसद प्रतिनिधि सूरज महतो,संसद प्रतिनिधि राहुल मुदी,संसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा,नगर अध्यक्ष आदित्यपुर राहुल यादव,सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष सचिन हेम्ब्रम, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष फागु मुंडा, होपना हेम्ब्रम,शंकर लोवादा,कृष्ण टुडू,श्याम मुखी आदि कांग्रेसी उपस्थित थे I
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें