Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

खरसावां पुलिस ने सिलपिंगदा व झुंझकी में ग्राम सभा कर लोगों को अवैध अफीम की खेती के रोकथाम के लिए किया जागरूक

वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु चलाये जा रहे प्री कल्टीवेशन ड्राइव के दौरान मंगलवार को खरसावां थाना अंतर्गत सिलपिंगदा व झुझकी गांव में ग्राम सभा कर लोगों को अवैध अफीम की खेती न करने एवं उसके जगह पर वैकल्पिक खेती करने के लिए खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया.



इस दौरान थाना प्रभारी गौरव कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई. 



उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी कि अफीम की खेती न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ता है. अफीम से नशे की लत बढ़ती है, परिवार में कलह और हिंसा की घटनाएं बढ़ती हैं और युवाओं का शिक्षा और रोजगार से ध्यान हटता है.इसके अलावा यह समाज में अपराध और अवैध कारोबार को बढ़ावा देता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध अफीम की खेती को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जाएगा.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking