Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

खरसावां के खिलारी साई में शरद पूर्णिमा पर श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई मां लक्ष्मी पूजा

खरसावां प्रखंड अंतर्गत खिलारी साई, मोहंती साई में शरद पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार रात में मां लक्ष्मी की मंदिर में मां की पूजा धूमधाम से की गईl

पूजा से पहले मां के भक्तों द्वारा खरसावा के सोना नदी से कलश मैं पवित्र जल लेकर मां के दरबार में कलश एवं मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर पूरे विधि विधान से पूजा किया गया श्रद्धालुओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखकर शाम में मां लक्ष्मी की आराधना की वहीं उड़िया समाज में लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व है श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी की पूजा कर परिवार को सुख शांति और समृद्धि को कामना की इसके बाद मां का प्रसाद भक्तों के बीच वितरण किया गया आज शाम को प्रत्येक वर्ष की भांति मां के दरबार में प्रसाद के रूप में खोर, खिचड़ी, सब्जी आदि का हजारों संख्या में भक्तों के बीच वितरण किया जाएगा। 

शास्त्री मैं कहा गया है कि इस दिन किए गए अनुष्ठान अवश्य सफल होती है मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण ने इस दिन गोपियों के साथ महारास रचा था यह व्रत विशेष रूप से लक्ष्मी प्राप्त के लिए रखा जाता है। खरसावां के खिलारी साई महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में भक्तों के द्वारा दीप जलाकर रात भर जागरण करते हैं यह जो भी वक्त करते हैं धन सीमित में वृद्धि होती है। और मां का आशीर्वाद भक्तों के बीच बनी रहती है। यह मंदिर बहुत पुराना है आदिकाल से इस गांव में मां लक्ष्मी की पूजा होती आ रही है मां लक्ष्मी पूजा के लिए भव्य पंडाल समिति के द्वारा किया गया है। मां की मंदिर रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है जिससे पूरे वातावरण भक्तिमय हो गया है। 






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking