आदित्यपुर, संवाददाता।
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 स्थित पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यालय कॉलोनी के मुख्य द्वार के सामने बना माँ शीतला माता मंदिर इन दिनों जर्जर हालत में है। मंदिर की छत क्षतिग्रस्त होने से यह कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। श्रद्धालु और स्थानीय लोग लंबे समय से इसके जीर्णोद्धार की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि मंदिर की छत से टुकड़े टूटकर गिर रहे हैं, जिससे आसपास खड़े लोगों की जान पर खतरा मंडराता रहता है। खासकर त्योहारी मौसम में मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भीड़ जुटती है, ऐसे में बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
नगर निगम के पूर्व मेयर प्रत्याशी विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती ने कहा कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएंगे। उन्होंने बताया कि पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर मंदिर की मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग की जाएगी। बाबू तांती ने कहा कि इस वार्ड के ही पुराने शीतला माता मंदिर में एक हादसा हो चुका है, इसलिए अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वार्ड नंबर 20 के लोगों ने निगम प्रशासन से आग्रह किया है कि समय रहते आवश्यक मरम्मत कार्य कराया जाए, ताकि श्रद्धालुओं की आस्था का यह केंद्र सुरक्षित रह सके और किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें